धूप से चेहरे का निखार हो गया गायब तो लगा लें ये फेस पैक, 50 की उम्र में भी स्किन करेगी ग्लो
Tan Remvoal Face Pack: धूप और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे पर डेड स्किन जम गई है और चेहेर की रंगत बिल्कुल फीकी सी दिखने लगी है तो इस टैन को हटाने के लिए लगाएं ये जानदार फेस पैक। इन चीजों को मिलाकर करें तैयार।

धूप और तेज गर्म मौसम की मार स्किन पर भी दिखती है। अक्सर लू, धूल-मिट्टी और पसीने से पूरा चेहरा बदरंग सा दिखने लगता है। यंग एज ही नहीं बल्कि जो महिलाएं 45-50 के बीच की रहती हैं। वो भी चेहरे के फीकेपन से गर्मी के मौसम में परेशान हो जाती है। चेहरे के बदरंग हो चुके निखार को सही करने के लिए मुलेठी पाउडर के साथ इन चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और लगाएं। ये डेड स्किन रिमूव करने के साथ ही ग्लो भी वापस लौटा देगा।
बदरंग चेहरे की रंगत को निखारने के लिए फेस पैक
तीन से चार चम्मच कच्चे आलू का रस
एक चम्मच जौ का आटा
एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
आधा चम्मच मुलेठी पाउडर
आधा चम्मच कॉफी पाउडर
पैक बनाने के लिए गुलाबजल
सारी चीजों को किसी कांच के बाउल में लें। पहले कच्चे आलू के रस में जौ का आटा, संतरे का छिलका पाउडर, मुलेठी पाउडर और कॉफी को मिक्स कर कर लें। इस तरह से कच्चे आलू के रस में मिक्स होने के बाद भी ये सारे पाउडर पूरी तरह से गीले नहीं होते हैं। इन्हें आप इसी स्टेज पर स्टोर कर सकते हैं। अब गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से पैक तैयार कर लें।
ग्लोइंग निखार पाने के लिए कैसे लगाएं
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश की मदद से धो लें। जिससे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल, डर्ट सब खत्म हो जाए। फिर इस फेस पैक को अप्लाई करें। जब ये हल्का सूखने लगे तो हल्के हाथों से पूरे चेहरे की अच्छी तरह से मसाज कर लें। अगर खुद नहीं कर पा रही हैं तो किसी की मदद से फेस पैक के ऊपर मसाज करवाएं। जिससे ये नेचुरल स्क्रब की तरह काम करे और डेड स्किन को भी रिमूव कर दें। बस इस फेस पैक से हल्के हाथों को स्क्रब की तरह मसाज करने के बाद साफ पानी से साफ कर लें। चेहरे प चमक आ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।