scam in mid day meal bihar rs 10 crore fine on headmasters बच्चों का निवाला गटक गए हेडमास्टर साहब, अब भरना होगा 10 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsscam in mid day meal bihar rs 10 crore fine on headmasters

बच्चों का निवाला गटक गए हेडमास्टर साहब, अब भरना होगा 10 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

विभाग ने जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर कराने का आदेश दिसंबर 2024 में ही दिया था। लेकिन, 20 मई 2025 तक एक भी एचएम के विरुद्ध एफआईआर नहीं करायी गई है। यह बात दीगर है कि 499 एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की रिपोर्ट की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, बिहारशरीफThu, 22 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों का निवाला गटक गए हेडमास्टर साहब, अब भरना होगा 10 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

महज एक कप साधारण चाय की कीमत में सरकारी स्कूल के एक छात्र को भरपेट भोजन देने का प्रावधान है। ऐसे में एमडीएम के माध्यम से बच्चों को दिया जाने वाला भोजन की कभी-कभार जांच करायी जाती है। गड़बड़ी मिलने पर निवाला गटकने वाले बिहार के 51 सौ से अधिक एचएम पर 10 करोड़ 87 लाख 81 हजार 433 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मासूम बच्चों का निवाला गटकने वाले एचएम की ढिठई इतनी कि जुर्माना की राशि पांच माह बाद भी जमा नहीं करायी है। महज दो जिलों शिवहर व शेखपुरा के सभी एचएम ने दंड राशि जमा करा दी है।

शेखपुरा के करीब पौने दो सौ शिक्षकों पर पांच लाख 37 हजार 468, तो शिवहर के 85 से अधिक एचएम पर 64 हजार 304 रुपया जुर्माना किया गया था। इस संबंध में निदेशक विनायक मिश्रा ने बताया कि 19 मई को एमडीएम में अनियमितता करने वालों के विरुद्ध लगाये गये जुर्माने की समीक्षा की गयी। चौकाने वाला तथ्य सामने आया कि अधिकतर एचएम जुर्माना के रुपये जमा नहीं कराये हैं। यह आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। शीघ्र राशि जमा नहीं करायी गयी तो इस बार डीईओ व डीपीओ पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:घर में घुस लाठी बरसाने लगे, पुलिसवालों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा

एक भी एफआईआर नहीं

विभाग ने जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर कराने का आदेश दिसंबर 2024 में ही दिया था। लेकिन, 20 मई 2025 तक एक भी एचएम के विरुद्ध एफआईआर नहीं करायी गई है। यह बात दीगर है कि 499 एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की रिपोर्ट की गई है। जबकि, 608 एचएम ने डीईओ के यहां अपील दायर की है।

नालंदा के 500 एचएम पर 26 लाख रुपये जुर्माना

नालंदा जिले के 500 से अधिक एचएम पर 26 लाख 12 हजार 61 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उनमें से 25 लाख 68 हजार 829 रुपये जमा कराये गये हैं। जबकि, 43 हजार 232 रुपये जमा कराना अब भी शेष है। यहां 64 ऐसे एचएम हैं, जिन्होंने जुर्माने पर फिर से विचार करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां गुहार लगायी है। जबकि, 42 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की खानापूर्ति की गयी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर