शहीद संतोष यादव के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
भागलपुर जिले के इस्माइलपुर में शहीद जवान संतोष यादव का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बिहार के भागलपुर जिला निवासी शहीद सैन्य जवान संतोष कुमार यादव का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस्माइलपुर में शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों से भी भारी भीड़ जुटी। सभी ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद संतोष यादव के 7 साल के बेटे लक्ष्य ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, तो माहौल गमगीन हो गया।
इस्माइलपुर दियारा में शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी, एसपी प्रेरणा कुमार सहित जिले के कई अफसर मौजूद रहे। गया से सेना के कमांडेंट भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। वहीं खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्रॅ और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद रहे।
गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे शहीद संतोष यादव के बेटे लक्ष्य ने चिता पर मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में इलाके के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। वहां संतोष अमर रहे के नारे गूंजते रहे। वहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह मर्माहत करने वाला क्षण है लेकिन संतोष ने जिस जज्बे के साथ देश की सेवा की उसे पूरा देश कभी भूल नहीं सकता है।
उन्होंने अंतिम समय तक देश के लिए घातक तत्वों को सबक सिखाने के लिए काम किया। शहीद होने से पहले भी वह एक सर्च ऑपरेशन से ही लौट रहे थे। उनकी शहादत पर पूरे भागलपुर जिले को गर्व है।