बिहार से एक और बलिदान, भागलपुर के संतोष यादव नौशेरा में ऑपरेशन के दौरान शहीद
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान भागलपुर के जवान संतोष यादव शहीद हो गए।

आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में बिहार के एक और सपूत ने बलिदान दिया है। भागलपुर के सैन्य जवान संतोष यादव जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर परिवार को मंगलवार सुबह मिली। हाल के दिनों में बिहार से यह चौथी शहादत है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छपरा के मोहम्मद इम्तियाज और सीवान के रामबाबू सिंह भी शहीद हुए थे। वहीं, कारगिल में पिछले दिनों नवादा के जवान मनीष कुमार शहीद हो गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार शहीद संतोष यादव भागलपुर जिले के नवगछिया में इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के रहने वाले थे। भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात संतोष कुमार की ड्यूटी जम्म-कश्मीर के नौशेरा में थी। बताया जा रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।
वह अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं। वे कई सालों से सेना में सेवा दे रहे थे और अब रिटायरमेंट लेना चाहते थे। इससे पहले ही उनकी शहादत की खबर घर आ गई। शहीद के गांव में मातम छा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारतीय सेना के हवलदार संतोष यादव ने कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें शत-शत नमन। उनकी वीरता, निष्ठा और देशभक्ति हर भारतवासी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।”