IIT Delhi Collaborates with Japanese Company for CSR Initiatives in Tech Research तीन तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेगा आईआईटी दिल्ली , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIIT Delhi Collaborates with Japanese Company for CSR Initiatives in Tech Research

तीन तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेगा आईआईटी दिल्ली

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जापान की एक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
तीन तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेगा आईआईटी दिल्ली

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जापान की एक कंपनी के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत तीन तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेगी। इन परियोजनाओं में कम लागत वाला, उच्च टॉर्क घनत्व वाला, रियर्ड-अर्थ मैग्नेट पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन मोटर का विकास, स्मार्ट फैब्रिक और इनोवेटिव डिजाइन प्रोटोटाइप की 3डी प्रिंटिंग, ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए इलेक्ट्रोलाइसिस सेल का निर्माण शामिल है। इसके बारे में आईआईटी दिल्ली के प्राध्यापक प्रो. प्रीति रंजन पांडा ने इस सहयोग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले वर्षों में होरीबा इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दी गई तकनीकी सहायता ने उनके शैक्षिक अनुभव में सकारात्मक बदलाव लाया है।

अब तीन प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में इस नई साझेदारी से विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को और अधिक अवसर मिलेंगे, जो आने वाले समय में मजबूत शोध और नवाचार की नींव बनेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।