जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्र संघ कराएगा जनमत संग्रह
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की आगामी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की आगामी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच टकराव एक बार फिर तेज हो गया है। जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने इस मुद्दे को लेकर छात्रों के बीच जाने का फैसला लिया है। छात्रसंघ ने 24 मई को इस मुद्दे पर एक जनमत संग्रह कराने का फैसला लिया है। जेएनयू छात्र संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जनतमत संग्रह में छात्रों को प्रवेश परीक्षा के पक्ष में हां या विपक्ष में ना का जवाब देना होगा। छात्र यह तय करेंगे कि उन्हें जेएनयूईई चाहिए या नहीं। यह मतदान शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जेएनयू के विभिन्न छात्रावास क्षेत्रों में किया जाएगा।
छात्र संगठनों का कहना है कि 16 दिनों तक चली भूख हड़ताल के दौरान कुलपति ने स्पष्ट रूप से 'इन-हाउस' प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) की वापसी का आश्वासन दिया था, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय वापस ले लिया है। छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की विभिन्न स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों की स्पष्ट राय जेएनयूईई के पक्ष में थी, इसके बावजूद कुलपति ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।