पीएम आवास निर्माण का मिशन फेल इंतजार में गरीबों की पथरा गई है आंखें
करगहर, एक संवाददाता।से पहले उन्हें राशि मिल जाएगी। लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। कई लाभुकों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों को आवास स्वीकृत किया गया था। जिनकी संख्या...

करगहर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि आवंटित नहीं किए जाने को लेकर विगत 3 वर्षों से गरीब परिवार आवास की प्रतीक्षा में इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगते वे थक चुके हैं। कर्मियों द्वारा उन्हें बताया गया कि राशि आवंटित नहीं होने के कारण देर हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत किए गए सर्वे से उनकी आस जगी थी कि बरसात से पहले उन्हें राशि मिल जाएगी। लेकिन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। कई लाभुकों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों को आवास स्वीकृत किया गया था।
जिनकी संख्या काफी कम थी। जिसे सैकड़ो गरीब परिवार वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में आवास की स्वीकृति की गई थी। इसके बाद 3 वर्षों से गरीब परिवारों को आवास की स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत राशि नहीं आवंटित किए जाने की वजह से या परेशानी उत्पन्न हुई है। अब जब केंद्र सरकार द्वारा गरीबों का सर्वे कर रिपोर्ट मांगी गई उसे समय से नहीं भेजा गया फलस्वरुप आवास का मामला अधर में लटक गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि आवंटित की गई थी। लेकिन द्वितीय किस्त की राशि आने की प्रत्याशा में उनकी आंखें पथरा गई है। बरसात को लेकर उनका परिवार सशंकित है। उन्होंने बताया कि आवास चयन के बाद प्रथम किस्त की राशि आते ही उन्होंने मिट्टी और फूस की झोपड़ी इस उम्मीद में उजाड़ी कि एक माह में आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लेंगे लेकिन छह माह में भी द्वितीय किस्त की राशि नहीं भेजी गई। पीएम आवास योजना के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि नहीं भेजने की वजह से उनके समक्ष उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस संबंध में बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि बैंक का खाता नंबर गलत होने तथा मानक के अनुसार डोर लीटर तक आवास का निर्माण नहीं किए जाने की वजह से द्वितीय किस की राशि कुछ लोगों को आवंटित नहीं की गई है। जांच में सही पाए जाने पर भुगतान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।