Ganesh Joshi Lays Foundation Stone for Community Building in Galjwari at 92 16 Lakh for Ex-Servicemen Welfare गल्जवाड़ी में 92 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGanesh Joshi Lays Foundation Stone for Community Building in Galjwari at 92 16 Lakh for Ex-Servicemen Welfare

गल्जवाड़ी में 92 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गल्जवाड़ी क्षेत्र में 92.16 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। यह भवन भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
गल्जवाड़ी में 92 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को गल्जवाड़ी क्षेत्र में 92.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए बनने वाला यह भवन उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के सहयोग से बनाया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है, जिससे आमजन को सीधे लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता की सरकार, जनता के द्वार के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। गल्जवाड़ी में सामुदायिक भवन की लंबे समय से मांग थी।

भवन निर्माण से भूतपूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर जगह उपलब्ध होगी। ये सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और राज्य सरकार पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि उपनल के माध्यम से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, बल्कि विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। हाल में गढ़ी कैंट में 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया गया है। दून में भव्य सैन्यधाम बनकर लगभग तैयार हो है, जल्द ही उसका लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लीला शर्मा, उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर(सेना) जेएनएस बिष्ट, ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, ज्योति कोटिया, विमला देवी, ज्योति ढकाल, कर्नल सतीश शर्मा, रवि शर्मा, डीजीएम मंडी एनपी सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।