New DM Gyanendra Singh Inspects Pilibhit City Addresses Cleanliness and Livestock Issues डीएम ने देखा शहर, कूड़ा और गोवंश दिखे, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew DM Gyanendra Singh Inspects Pilibhit City Addresses Cleanliness and Livestock Issues

डीएम ने देखा शहर, कूड़ा और गोवंश दिखे

Pilibhit News - पीलीभीत के नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने शहर का दौरा किया और साफ सफाई की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने छुट्टा गोवंश और कूड़े की स्थिति की जानकारी ली। नगर पालिका की जिम्मेदारियों पर नाराजगी व्यक्त की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 22 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने देखा शहर, कूड़ा और गोवंश दिखे

पीलीभीत। नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने देर रात शहर का जायजा लिया। सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर में साफ सफाई को लेकर समस्या है। छुट्टा गोवंश कूड़े के इर्दगिर्द दिख रहे है। डीएम ने बताया कि नगर पालिका के जिम्मेदारी से नाराजगी जताई गई है। छुट्टा गोवंश के संरक्षण को लेकर सीडीओ से डीएम ने जानकारी ली। अपराह्न में प्रेस वार्ता कर नवागत डीएम ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वयन करने के बारे में बताया। इससे पूर्व डीएम ने बुधवार की रात में शहर में कूड़े के ढेर और छुट्टा गोवंश को भी देखा था। बताया कि जिले को आदर्श जिला बनाने का प्रयास रहेगा।

जिले के अन्य नगर निकायों में भी स्वच्छता और अन्य कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। पौधारोपण और मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर काम करेंगे। नियमित रूप से आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने वाले 10 शिकायतकर्ताओं का क्रॉस सत्यापन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।