Ayush Mhatre Leads India U-19 Team for England Tour Vaibhav SuryaVanshi Joins खेल : म्हात्रे को अंडर-19 टीम की कमान, वैभव को भी जगह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAyush Mhatre Leads India U-19 Team for England Tour Vaibhav SuryaVanshi Joins

खेल : म्हात्रे को अंडर-19 टीम की कमान, वैभव को भी जगह

इंग्लैंड दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईपीएल के यादगार पदार्पण करने वाले मुंबई के म्हात्रे और बिहार के सूर्यवंशी को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
खेल : म्हात्रे को अंडर-19 टीम की कमान, वैभव को भी जगह

इंग्लैंड दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आईपीएल के यादगार पदार्पण करने वाले मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कमान सौंपी गई है। बीसीसीआई की ओर से गुरुवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम में बिहार के 14 साल के वंडर ब्वॉय वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। राजस्थान की ओर से आईपीएल में खेलने वाले सूर्यवंशी सबसे कम में सैकड़ा लगाने वाले खिलाड़ी हैं। समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था जो लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है।

उन्होंने टीम की जीत से विदाई में भी अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने बिहार के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में भी सैकड़ा जड़ा था। वहीं, मुंबई के लिए खेलने वाले म्हात्रे को आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खराीदा था। पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने नियमित कप्तान रुतुराज गायवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया था। वह चेन्नई के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस ओपनर ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी मैच और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं। कुंडू उपकप्तान : भारतीय टीम को 24 जून से शुरू होने वाले दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलने के बाद पांच मैच की युवा वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो 'मल्टी-डे' मैच खेलने हैं। मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उप कप्तान बनाया गया है। केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान को भी टीम में जगह मिली है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दो टेस्ट में 16 विकेट चटकाए थे। पंजाब के ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह (9 विकेट) को भी टीम में हैं। अनमोल ऑस्ट्रेलिलया के खिलाफ भी खेले थे। वैभव के साथ पारी का आगाज करने वाले पंजाब के विहान मल्होत्रा भी टीम में हैं। टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह। स्टैंडबाय : नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल। ----------------------------- नंबर गेम -206 रन बनाए हैं म्हात्रे ने चेन्नई के लिए आईपीएल के छह मैचों में 187.26 की स्ट्राइक रेट से -252 रन सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से सात मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए -8 मैच टीम को 24 जून से 20 जुलाई तक तक खेलने हैं जिसमें पांच वनडे मैचों की सीरीज भी है --------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।