BJP Supports Army Action Against Terrorists in Pakistan After Pahalgam Attack सेना के शौर्य को किया सलाम, निकाली गई तिरंगा यात्रा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBJP Supports Army Action Against Terrorists in Pakistan After Pahalgam Attack

सेना के शौर्य को किया सलाम, निकाली गई तिरंगा यात्रा

Mainpuri News - किशनी। पहलगाम हमले के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर भाजपाईयों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 22 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
सेना के शौर्य को किया सलाम, निकाली गई तिरंगा यात्रा

पहलगाम हमले के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर भाजपाईयों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। कस्बा स्थित सांई मंदिर से शुरू हुई यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने भाग लिया। सेना के शौर्य को सलाम करते हुए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पंचायत घर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई, जहां एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि जिस निर्ममता से हमारे लोगों की हत्या की गई इसी के जवाब में सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान के हुक्मरान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा उठे।

शहीदों के परिवार के लिए हम लोग प्रार्थना करते है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में देश के प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट दी गई जिसके चलते सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। सेना द्वारा एक सैकड़ा से अधिक आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।