Doon s Arman Singh Bakshi and Shairali Patnaik Crowned Champions in Under-19 State Chess Tournament अंडर -19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अरमान और शैराली बने चैम्पियन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDoon s Arman Singh Bakshi and Shairali Patnaik Crowned Champions in Under-19 State Chess Tournament

अंडर -19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अरमान और शैराली बने चैम्पियन

अंडर 19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता ओपन वर्ग में देहरादून के अरमान सिंह बक्शी और बालिका वर्ग में शैराली पटनायक चैम्पियन बने। जबकि अंडर 9 में ओपन वर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
अंडर -19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अरमान और शैराली बने चैम्पियन

किच्छा, संवाददाता। अंडर-19 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगता ओपन वर्ग में देहरादून के अरमान सिंह बक्शी और बालिका वर्ग में शैराली पटनायक चैंपियन बने हैं। जबकि अंडर-9 में ओपन वर्ग में नैनीताल के धैय बोरा और ऊधमसिंह नगर की अदविका साहू ने भी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ. डीके सिंह एवं स्कूल के ऑनर भरत गोयल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देवभूमि चैस एसोसिएशन की ओर से लालपुर के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में गुरुवार को अंडर-9 और अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले गए।

अंडर 9 बालिका वर्ग में पांच राउंड खेल कर अदविका साहू ने साढ़े तीन के साथ प्रथम, परिशा फुलारा (नैनीताल) ने दो अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग में धैय बोरा ने पांच में से साढ़े चार अंक लेकर प्रथम, तेजस तिवारी (नैनीताल) ने पांच में से चार अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर 19 ओपन वर्ग में पांच राउंड खेलने के बाद अरमान सिंह बक्शी (देहरादून) ने पांच में से साढ़े चार अंक लेकर प्रथम व अरनव सिंह नैनीताल ने चार अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में चार राउंड खेलने बाद शैराली पटनायक (देहरादून) ने चार अंक के साथ प्रथम, ईशिका बांगा (ऊधमसिंह नगर) ने तीन अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी ने बताया कि अंडर-9 के प्रथम व द्वितीय विजयी खिलाड़ी और अंडर-19 में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहां स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि आंनद, उप प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह, चीफ आर्विटर मत्युंजय सिंह, आर्विटर रूपेश कुमार, राजीव चौधरी, अवि सिंह, मोरिशी सिंह, आर्यन सिंह, पवन कुमार, साबतयार खान, मनोज जोशी, रमेश लोहनी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।