One-Day Training for BLOs in Fatehpur Ahead of Assembly Elections फतेहपुर में विधानसभा चुनाव से संबंधित बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsOne-Day Training for BLOs in Fatehpur Ahead of Assembly Elections

फतेहपुर में विधानसभा चुनाव से संबंधित बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 22 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में विधानसभा चुनाव से संबंधित बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ को विधानसभा चुनाव से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेंनिंग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों ने दी है। ट्रेनिंग में प्रखंड के 108 बीएलओ शामिल हुए जिन्हें विधानसभा चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग मिला। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के कुल 180 बीएलओ गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मास्टर ट्रेनर पप्पू कुमार सिंह, कमलेश दास व शिव कुमार सागर ने गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दिया। इन सभी बीएलओ को नए नाम जोड़ने के लिए फार्म 6, नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 तथा निवास और सुधार, पुनः नया वोटर कार्ड जारी करने के लिए फॉर्म संख्या 8 को विस्तृत ढंग से भरने की जानकारी दी गई।

उन्हें बताया गया कि मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है। साथ ही उन्हें त्रुटि रहित निर्वाचक मतदाता सूची पर विशेष नजर रखने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, लिंगानुपात में समानता लाने व त्रुटि पर ध्यान देने सहित जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उनका तथा महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि बोधगया विधानसभा अंतर्गत फतेहपुर में 180 मतदान केंद्र है। बीएलओ की संख्या 197 है। इसमें से 89 बीएलओ को पिछले मंगलवार को ट्रेनिंग दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।