Canal Overflow Causes Flooding in Fields Farmers Demand Compensation चांडिल मुख्य कैनाल में छोड़ा पानी,गुडाझोर मुख्य कैनाल में पानी आने से हुपुडीह में टुटकर बहा कैनाल, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCanal Overflow Causes Flooding in Fields Farmers Demand Compensation

चांडिल मुख्य कैनाल में छोड़ा पानी,गुडाझोर मुख्य कैनाल में पानी आने से हुपुडीह में टुटकर बहा कैनाल

गालूडीह में चांडिल मुख्य कैनाल से पानी छोड़ने के कारण गुडाझोर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। किसानों के खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलें प्रभावित हुईं। स्थानीय निवासी मुआवजे की मांग कर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 22 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
चांडिल मुख्य कैनाल में छोड़ा पानी,गुडाझोर मुख्य कैनाल में पानी आने से हुपुडीह में टुटकर बहा कैनाल

गालूडीह। चांडिल मुख्य कैनाल से विगत कुछ दिनों से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कैनाल में लगातार पानी आ रहा था।इसी क्रम में गुडाझोर मुख्य कैनाल में भी पानी लगातार बह रहा था।मंगलवार और बुधवार को पानी बहुत छोड़ दिया गया जिससे गुडाझोर से बड़बिल और सालवनी जा रहे शाखा मुख्य कैनाल में पानी ओवरफ्लो होकर जाने लगा जिससे हुपुडीह के आगे कैनाल बह गया वहीं कुछ खेतों में पानी से मिट्टी भर गया वहीं कासिया में कैनाल के पानी से गर्मा धान डुब गया कटे हुए धान पानी में भर गया। वहीं कासिया निवासी संजय महतो,ग्राम प्रधान पंचानन महतो और राकेश महतो ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की रात कैनाल में लगभग 10 फीट पानी भर गया और पानी ओवरफ्लो हो टकर खेतों में घुस गया जिससे खेतों में लगे फसल में पानी भर गया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार से मजदूर सहित हमलोग खेत के हीड़ को काटकर पानी निकालने में व्यस्त हैं इधर महिलाऐ खेतों से कटे धान उठाकर मेड़ में खेत में सुखा रहे हैं।कैनाल में बिना जरूरत के पानी छोड़ने से खेत जलमग्न हो गया कई लोगों के खेतों में पानी डुब गया। जिससे कई जगह सब्जी की खेत पानी में डुब गया।इधर संजय महतो ने कहा कि इस मामले को लेकर मुआवजा को लेकर कार्यपालक अभियंता से भेंट कर नुकसान की भरपाई की बात कही जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।