Aishwarya rai at Cannes 2025 in white saree with red sindoor stunning photos complete detail of royal look कान के रेड कार्पेट पर साड़ी पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, सिंदूर ने बढ़ा दिया चेहरे का नूर
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलकान के रेड कार्पेट पर साड़ी पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, सिंदूर ने बढ़ा दिया चेहरे का नूर

कान के रेड कार्पेट पर साड़ी पहन पहुंची ऐश्वर्या राय, सिंदूर ने बढ़ा दिया चेहरे का नूर

Aishwarya Rai At Cannes: ऐश्वर्या राय ने बीती रात कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शिरकत की और अब उनका ट्रेडिशनल शाही लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। खूबसूरत आइवरी साड़ी और लाल सिंदूर में वो गजब की ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं। ये रही लुक की पूरी डिटेल।

AparajitaThu, 22 May 2025 06:26 AM
1/8

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक

कान फिल्म फेस्टिवल ऐश्वर्या राय के बिना अधूरा है। ये बात ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साबित कर दी। खूबसूरत देसी लिबास में एंट्री लेते ही हर किसी की निगाहें ऐश्वर्या पर ही टिक गईं। 23 साल बाद एक बार फिर साड़ी पहनकर कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची ऐश्वर्या की खूबसूरती सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुईं। वहीं उनके सिंदूर वाले लुक ने तो हर किसी को इंप्रेस कर लिया।

2/8

कान के ड्रेसकोड को किया फॉलो

कान फिल्म फेस्टिवल ने शुरू होने के कुछ दिन पहले ही ड्रेस कोड डिसाइड किया। जिसमे न्यूडिटी और लांग ट्रेन, हैवी बॉल गाउन जैसी ड्रेसेज को बैन कर दिया। उसके बाद कई सारी हसीनाएं ब्यूटीफुल स्लीक टेलर्ड ड्रेस में नजर आईं। ऐसे में हर किसी को ऐश्वर्या राय के लुक का इंतजार था। लास्ट ईयर ड्रामेटिक लुक के बाद ऐश्वर्या साल 2025 में ब्यूटीफुल एंड ग्रेसफुल साड़ी वाले लुक में नजर आईं।

3/8

सफेद साड़ी में ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट के लिए क्लासिक व्हाइट एंड गोल्ड काम्बिनेशन को चुना। वहीं उनकी ज्वैलरी और मेकअप ने लुक में चार चांद लगा दिए।

4/8

साड़ी की जान लें पूरी डिटेल

ऐश्वर्या की ब्यूटीफुल व्हाइट साड़ी जिसके किनारों पर गोल्डन जरी वर्क था, बनारसी हैंड वोवन कादवा साड़ी है। इस हैंडलूम साड़ी के साथ हैंडवोवन टिश्यू फैब्रिक के दुपट्टे को ड्रैप किया गया है।

5/8

मनीष मल्होत्रा ने किया डिजाइन

ऐश्वर्या की ये ब्यूटीफुल, क्लासिक आइवरी साड़ी को मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से डिजाइन किया गया है।

6/8

ज्वैलरी थी बेहद खास

साड़ी के साथ ही ऐश्वर्या राय की ज्वैलरी भी बेहद खास थी। चोकर नेकपीस के साथ मल्टीलेयर लांग नेकपीस इंपीरियल हैंडलूम रूबी स्टोन से तैयार किया गया है। रेड एंड आइवरी का ये कॉम्बिनेशन क्लासिक है और परफेक्ट नजर आ रहा है। नेकपीस के अलावा हाथों में लार्जर रिंग लुक को रॉयल बना रही थी।

7/8

मेकअप था खास

मरून शेड लिपस्टिक के साथ आंखों के स्टेटमेंट मेकअप और अपने वहीं फ्रंट स्लीक सेंटर पार्टीशन हेयरस्टाइल में ऐश्वर्या हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रहीं थी।

8/8

सिंदूर ने बढ़ा दिया नूर

लेकिन इस पूर लुक और चेहरे के नूर को बढ़ाने का काम मरून शेड के सिंदूर ने किया। जिसे पहन ऐश्वर्या का पूरा लुक जबरदस्त ट्रेडिशनल दिख रहा था।