हाईवे किनारे चल रहे हैं शराब के ठेके
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे के किनारे अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके संचालित हो रहे हैं, जो शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। मोहम्मदाबाद के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक ठेके के कारण...

फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे के किनारे अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके संचालित हो रहे हैं l शासन के निर्देशानुसार हाईवे के किनारे कोई भी देसी या अंग्रेजी शराब का ठेका नहीं होना चाहिए l इसके बावजूद भी ठेके लगातार संचालित हो रहे हैं l कस्बा मोहम्मदाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित अंग्रेजी व बियर के ठेके के पास प्राचीन शिव मंदिर स्थित है , शिव मंदिर में पूजा अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के पास में ही ठेका होने के कारण पूजा अर्चन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l सायं के समय कई शराबी मंदिर के आसपास ही बैठकर शराब का सेवन करते हैं ।
मंदिर में पूजा अर्चन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने कई बार इसका विरोध भी किया l लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।