Severe Storm Causes Destruction in Urai Trees Power Lines Down उरई में आंधी-तूफान से टूटे पेड़ और बिजली के पोल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSevere Storm Causes Destruction in Urai Trees Power Lines Down

उरई में आंधी-तूफान से टूटे पेड़ और बिजली के पोल

Orai News - उरई में बुधवार रात आंधी तूफान ने कहर बरपाया। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ गिर गए और शहरी क्षेत्रों में घरों के टीन शेड तथा दुकानों को नुकसान पहुँचा। बिजली के पोल और लाइनें भी टूट गईं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 22 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
उरई में आंधी-तूफान से टूटे पेड़ और बिजली के पोल

उरई। संवाददाता जनपद में बुधवार आधी रात आंधी तूफान में जमकर कहर बरपाया। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में पेड़ गिर गए जबकि शहरी क्षेत्र में लोगों के घरों के टीन शेड और दुकानों के टीन टप्पड़ के साथ-साथ होर्डिंग भी टूट गई। बिजली विभाग के पोल और लाइन भी कई जगह टूटी। ग्रामीण इलाकों के रास्तों में पेड़ टूटने से आवागमन भी प्रभावित है। बुधवार रात 12:00 के बाद जब जिले के अमूमन लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक आंधी तूफान से सभी के होश उड़ गए। धूल के गुबार घरों में घुसने लगे तो तेज हवाओं से छतों के टीन शेड हिल गए।

मौसम में अचानक आई तब्दीली सिर्फ गर्मी में कमी आई जबकि आंधी तूफान की वजह से अधिकतर जगहों पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ टूट गए कई जगहों पर बिजली के पोल और तार भी टूट गए हैं जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है जबकि रास्तों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है। शहरी क्षेत्र के मुख्य चौराहों और रास्तों पर लगी होर्डिंग्स भी बड़ी संख्या में टूट गई है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है और लोग अपने तटीन टप्पड़ और टीन शेड सही करने में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।