Investigation Reveals Irregularities in Additional Classrooms in Hardoi Schools अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जांच में मास्साब निकले दागी, अब होगी एफआइआर, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInvestigation Reveals Irregularities in Additional Classrooms in Hardoi Schools

अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जांच में मास्साब निकले दागी, अब होगी एफआइआर

Hardoi News - हरदोई में सांसद अशोक रावत द्वारा कोथावां विकास खंड के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में अनियमितता की जांच की गई। प्राथमिक विद्यालय अटिया शाहपुर के प्रधानाध्यापक और पाठकपुर के कार्यप्रभारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जांच में मास्साब निकले दागी, अब होगी एफआइआर

हरदोई, संवाददाता। मिश्रिख सांसद अशोक रावत द्वारा कोथावां विकास खंड के तीन परिषदीय विद्यालयों में निर्मित अतिरिक्त कक्ष में अनियमितता किए जाने की शिकायत की जांच में दो कार्यप्रभारी दोषी पाए गए हैं। जांच में प्राथमिक विद्यालय अटिया शाहपुर के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक विद्यालय पाठकपुर के कार्यप्रभारियों पर शासकीय धनराशि को क्षति पहुंचाने का ामला पाया गया है। बीएसए ने दोनो विद्यालयों के कार्यप्रभारियों के विरुद्ध एफआइआर एवं वसूली के निर्देश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया सांसद के दिशा निर्देशों के अंतर्गत अटिया शाहपुर, पाठकपुर व भवानीपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जांच करवाई गई थी।

जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित कर दी गई थी। मामले में जिलाधिकारी ने की गई वित्तीय अनियमितता के आकलन के निर्देश दिए थे। ऐसे में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जांच करवाई गई थी। प्राथमिक विद्यालय अटिया शाहपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण में 4948.91 रुपये एवं प्राथमिक विद्यालय पाठकपुर के कार्यप्रभारी पर 6237.79 रुपये की शासकीय धनराशि को क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई है। भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं मिली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यप्रभारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाने एवं की गई वित्तीय अनियमितता को भू राजस्व की भांति वसूली करने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी को दो दिन में कार्रवाई कर सूचना उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।