Heavy Rain Causes School Disruptions in Gorakhpur झमाझम बारिश में निचले इलाकों में जलभराव, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHeavy Rain Causes School Disruptions in Gorakhpur

झमाझम बारिश में निचले इलाकों में जलभराव, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

Gorakhpur News - गोरखपुर में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, लेकिन स्कूली बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ा। कुछ स्कूलों में छुट्टी हो गई, जबकि कई छात्रों को बारिश में भीगते हुए परीक्षा के लिए स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 22 May 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश में निचले इलाकों में जलभराव, भीगते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गुरुवार की सुबह गरज के साथ हुई झमाझम बारिश से भले ही मौसम सुहाना हो गया लेकिन स्कूली बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कुछ स्कूलों में बारिश से छुट्टी हो गई, लेकिन कई स्कूलों में एग्जाम के चलते बच्चों को भीगते हुए पहुंचना पड़ा। सुबह करीब एक घंटे की झमाझम बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। धर्मशाला बाजार, विजय चौक, टाउनहाल से लेकर रुस्तमपुर में सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि बारिश थमने के एक घंटे के अंदर ही पानी की निकासी भी हो गई। बारिश के बीच नगर निगम की टीमें सक्रिय रहीं।

वहीं गोड़धोईया नाला को लेकर दुश्वारियों के अंदेशा में जल निगम के अधीक्षण अभियंता रतन सेन सिंह ने मैत्रीपुरम से लेकर जेल बाईपास तक स्थिति का जायजा लिया। जहां पानी ठहरा हुआ था, उसे बाईपास कर निकालने के इंतजाम किये गए। साईधाम निवासी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जंगल धूषण स्थित स्कूल में बेटे की परीक्षा थी। भीगते हुए स्कूल पहुंचना पड़ा। वहां 70 फीसदी बच्चे भीगते हुए पहुंचे थे। स्कूल प्रबंधन को बारिश ही नहीं बिजली गिरने के अंदेशा के बीच स्कूल बंद रखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।