हरित योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
लैंसडौन वन प्रभाग में हरित योगा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान योग संस्था द्वारा लोगों को हरित योगा का प्रशिक्षण दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी पूजा पयाल ने...

लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार की ओर से नगर वन में हरित योगा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसमें भारत स्वाभिमान योग संस्था द्वारा लोगों को हरित योगा का प्रशिक्षण दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी पूजा पयाल ने कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखते हुये धरती को भी हरा-भरा बनाकर रखना है ताकि हमारा पर्यावरण भी अच्छा बना रहे। हरित योगा कार्यक्रम में फारेस्ट पेंशनर्स ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र पन्त, दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती, उमानन्द बडोला, सुरेश मघवाल, एआर खान, चन्द्र किशोर असवाल, भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, डा० रवीन्द्र नेगी, भगवती प्रसाद, गुरु गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति के महासचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश हिन्दवान, केसी राम निराला ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन चन्द्र जोशी, उमेश चन्द्र जोशी, राहुल चमोली, धीरेन्द्र सिंह, अशोक घिल्डियाल, कु दीप्ति नेगी, कु निक्की, पवन रावत, राकेश बिष्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।