Daughter in law got electrocuted mother in law got burnt while trying to save her 1 died in Samastipur बिजली करंट की चपेट में आई बहू, बचाने में सास झुलसी; 1 की मौत, बिहार के इस जिले में हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDaughter in law got electrocuted mother in law got burnt while trying to save her 1 died in Samastipur

बिजली करंट की चपेट में आई बहू, बचाने में सास झुलसी; 1 की मौत, बिहार के इस जिले में हादसा

मृतका की पहचान मोहिउद्दीननगर के बोचहा निवासी नवीन कुमार की पत्नी, पूनम देवी, 27 वर्ष के रूप में की गयी है। बच्चों को स्नान कराने के लिए मोटर चलाने गयी थी। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गईं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
बिजली करंट की चपेट में आई बहू, बचाने में सास झुलसी; 1 की मौत, बिहार के इस जिले में हादसा

बिहार से समस्तीपुर में बिजली का करंट लगने से सास और बहू झुलस गईं। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहां बहू की मौत हो गई। घटना जिले के मोहिउद्दीननगर की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल सास का इलाज कराया जा रहा है। घर का पानी मोटर चालू करने के दौरान यह हादसा हुआ।

मृतका की पहचान मोहिउद्दीननगर के बोचहा निवासी नवीन कुमार की पत्नी, पूनम देवी, 27 वर्ष के रूप में की गयी है। जानकारी के मुताबिक पूनम देवी गुरुवार की सुबह अपने तीन बच्चों को स्नान कराने के लिए मोटर चलाने गयी थी। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गईं। बहू के करंट लगा देख छुड़ाने के लिए सास अरुणा देवी पति मिथिलेश राय दौड़ कर पहुंची। लेकिन दोनों ही करंट की चपेट में आ गईं। दोनों बुरी तरह से झुलकर घायल हो गईं।

परिजनों ने आनन फानन में उन्हें स्थानीय पीएचसी में पुंचाया। डॉक्टर ने बहू पूनम देवी को मरा हुआ घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को परिजनों के साथ समस्तीपुर भेज दिया।