Dehradun public transport department will introduce public transport app and rto will have token system पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप,RTO में लागू होगा टोकन सिस्टम, देहरादून में ये बदलाव करेगा परिवहन विभाग, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun public transport department will introduce public transport app and rto will have token system

पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप,RTO में लागू होगा टोकन सिस्टम, देहरादून में ये बदलाव करेगा परिवहन विभाग

शहरभर में कई मैकेनिक ऐसे हैं,जो सड़क पर काम करते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। डॉ. अनीता ने बताया कि आईएसबीटी समेत तमाम चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुधारा जाएगा। स्टॉपेज प्वाइंट बनाए जाएंगे।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप,RTO में लागू होगा टोकन सिस्टम, देहरादून में ये बदलाव करेगा परिवहन विभाग

परिवहन विभाग देहरादून का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुधारने के लिए नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों का ऐप तैयार किया जाएगा, जिसे जनता भी प्रयोग कर सकेगी। आरटीओ में डिजिटल टोकन सिस्टम लागू होगा। बुधवार को नये आरटीओ-प्रशासन संदीप सैनी और आरटीओ-प्रवर्तन डॉ.अनीता चमोला ने आरटीओ कार्यालय में प्रेसवार्ता में नई कार्ययोजनाएं बताई। सैनी ने बताया, सड़क पर जाम से निपटने के लिए विभिन्न कॉम्प्लेक्स के ऐसे बेसमेंट चिन्हित किए जाएंगे,जहां पार्किंग नहीं हो रही है,उनकी सूची कार्रवाई के लिए प्रशासन को दी जाएगी।

शहरभर में कई मैकेनिक ऐसे हैं,जो सड़क पर काम करते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। डॉ. अनीता ने बताया कि आईएसबीटी समेत तमाम चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुधारा जाएगा। स्टॉपेज प्वाइंट बनाए जाएंगे। वीएलटीडी से वाहनों को ट्रैक किया जाएगा, तय रूट पर नहीं चलने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होगी।

फैंसी नंबर अब होल्ड नहीं कर पाएंगे

सैनी के अनुसार,वाहन नंबरों की नई सीरीज खुलते ही कुछ लोग फैंसी नंबरों को होल्ड करा देते हैं, जिस कारण आम जनता को मनपसंद नंबर नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनआईसी से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

बिना लाइसेंस सेकेंड हैंड वाहन बेचने पर सख्ती

सेकेंड हैंड वाहनों के ऐसे विक्रेता, जिन्होंने परिवहन विभाग से लाइसेंस नहीं लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सैनी ने बताया कि अभी तक सिर्फ 15 लोगों ने लाइसेंस लिया है। इसके लिए सर्वे किया जाएगा। जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया होगा, उनको नोटिस जारी होगा। यदि एक सप्ताह में लाइसेंस नहीं लिया जाता है तो इस तरह की दुकानें सीज की जाएंगी।

दोपहिया के लिए आरटीओ में टेस्ट

सैनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों के परमानेंट डीएल टेस्ट के लिए अब झाझरा जाने की जरूरत नहीं होगी। यह टेस्ट आरटीओ कार्यालय में होगा। वहीं, सीज वाहनों के चालकों की काउंसलिंग जाएगी। रैश ड्राइविंग पर चालकों के घर जाकर वाहन सीज होगा। स्टंटबाजों पर कार्रवाई की रील सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।