विद्यालय में आयोजित समर कैम्प में विधार्थियों को योग सिखाए
Orai News - कालपी में परिषदीय विद्यालयों में समर कैम्पों की शुरुआत हो गई है। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन और खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने सोहरापुर विद्यालय में समर कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में...
कालपी। संवाददाता गर्मी के मौसम में परिषदीय विद्यालयों में समर कैम्पों का शुभारम्भ होने लगा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहरापुर में पूर्व विधायक तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत की मौजूदगी समर कैंप का उद्घाटन किया। जिसमें विधार्थियों ने सहभागिता की। विकास खंड महेवा के ग्राम सोहरापुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भूतपूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के द्वारा विद्यालय में 15 जून 2025 तक संचालित होने वाले समर कैंप का उद्घाटन फीता काट करके किया गया। समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर विकासखंड महेवा की खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने अवगत कराया कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं को अनुलोम- विलोम, कपाल भारती, भ्रामरी सहित एक दर्जन योग की क्रियाएं कराई जायेगी।
पहले दिन योगासन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खैरई के ग्राम प्रधान, भूतपूर्व ग्राम प्रधान एवं दो दर्जन से अधिक ग्रामवासियों सहित ब्लॉक एमआईएस मिथुन प्रजापति तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिनारायण यादव,संत कुमार, सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र अन्नपूर्णा द्विवेदी एवं अनुदेशक पुनीत कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।