having jasprit bumrah santner in team is a luxury says mi captain hardik pandya after ipl win against dc जसप्रीत बुमराह, सैंटनर का टीम में होना…मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों आसान हो जाता है उनका काम, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025having jasprit bumrah santner in team is a luxury says mi captain hardik pandya after ipl win against dc

जसप्रीत बुमराह, सैंटनर का टीम में होना…मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों आसान हो जाता है उनका काम

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सैंटनर के परफेक्शन की जमकर तारीफ की है। बुधवार को दिल्ली कैपिट्ल्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वे इतने परफेक्शन से गेंदबाजी करते हैं कि उनका काम आसान हो जाता है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 22 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह, सैंटनर का टीम में होना…मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों आसान हो जाता है उनका काम

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। जीत के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की तारीफ की।

मुंबई इंडियंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन विकेट की बदौलत जीत दर्ज की।

पांड्या से मैच के बाद जब पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल। मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं। वे इतने नियंत्रण और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।’

ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, IPL इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी
ये भी पढ़ें:DC को डबल झटका, प्लेऑफ से बाहर हुई और गेंदबाज पर भी लगा जुर्माना
ये भी पढ़ें:SKY नहीं...इस खिलाड़ी ने पलटा मुंबई इंडियंस के लिए मैच; जडेजा ने बताया कैसे

उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा। लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता। लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, खासकर नमन ने जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था।’

दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘हम मैदान में बेहतरीन थे, खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के लिए यह आसान पिच नहीं थी। हमने आखिरी दो ओवरों में मैच गंवा दिया और उन्हें लगभग 50 रन दे दिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।