सोशल मीडिया पर आरोपी चिकित्सक ने जारी किया बयान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खुद की ही पोर्न वीडियो बनाकर विभिन्न साइट

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खुद की ही पोर्न वीडियो बनाकर विभिन्न साइट पर बेचने के आरोप से घिरे सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वरुणेश दूबे ने सोशल मीडिया पर अपना पहला बयान जारी किया है। चिकित्सक पर उनकी पत्नी ने ही ये गम्भीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इसके अलावा तमाम वीडियो और फोटो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया था। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद पहली बार चिकित्सक वरुणेश दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने वीडियो में खुद पर लगे आरोपों को फर्जी बताया है। पत्नी और ससुरालियों पर प्रॉपर्टी के लिए बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।
इन्स्टाग्राम पर जारी अपने वीडियो की शुरुआत डॉ वरुणेश दूबे ने जय श्रीराम से करते हुए यह कहते दिख रहे हैं कि थोड़ा सा कठिन समय चल रहा है। कुछ धन, धान्य और पैसे के लालची भेड़ियों के बीच में मैं थोड़ा घिरा हुआ हूं। जिनके मन में स्नेह प्रेम नहीं है, केवल दूसरे के प्रॉपर्टी पर कब्जा करना है। कई जगहों पर फेक वीडियो मेरे सॉफ्टवेयर साले के द्वारा बनाए गए हैं और उसे प्रचारित किया गया है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि इतना अपमान होने के बाद ये आत्महत्या कर लेंगे। यह बात सत्य है कि मेरे लिए प्रतिष्ठा जान से बढ़कर है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि झूठे आरोपों की वजह से मैं इस तरह का कायरता पूर्ण कदम उठाऊं। मुझे इन भेड़ियों से घिरे हुए मकड़जाल से निकलना है और मुझे अपने आप को सच्चा साबित करना है वो मैं करके रहूंगा। आगे वह कह रहे हैं कि लोगों के दिमाग में ये जरूर है कि अपमान के चलते मैं कोई गलत कदम उठा सकता हूं। उन्होंने कहा कि इसी का फायदा उठाकर मेरे ससुराली मेरे साथ कोई भी घटना कर सकते हैं। यदि मेरे साथ इस तरह की कोई भी घटना होती है तो सभी समझ जाएं कि मेरी हत्या की गई है। चिकित्सक ने कहा पत्नी से पहले से रहा है विवाद फेसबुक पर जारी एक वीडियो में चिकित्सक डॉ वरुणेश दूबे ने कहा है कि उनका विवाद पत्नी से पहले से चल रहा है। पूर्व में दो बार शांतिभंग की धारा में दोनों लोगों का चालान भी चुका है। इस वीडियो में उन्होंने अपने पत्नी पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर विवाद करने, मौसी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।