Bihar Ministers Criticize Congress for Ignoring Women s Welfare कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं रही : बिजेंद्र , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Ministers Criticize Congress for Ignoring Women s Welfare

कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं रही : बिजेंद्र

ऊर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं की चिंता नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की सराहना की, जो महिलाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं रही : बिजेंद्र

ऊर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस को कभी महिलाओं की चिंता नहीं हुई। अब जब वह सत्ता से बाहर है, तो झूठे वादों और खोखली घोषणाओं के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। जदयू के प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि इसके विपरीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। चाहे वह स्वयं सहायता समूह हों, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हो या आरक्षण के माध्यम से महिलाओं को राजनीति और सरकारी सेवाओं में भागीदारी देना हो।

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कांग्रेस की माई-बहिन योजना पर तंज कसा और कहा कि अब राज्य की महिलाएं भली-भांति समझ चुकी हैं कि उनके सच्चे हितैषी कौन हैं और कौन सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए खोखले वादे कर रहा है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने महिलाओं को केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्हें स्वाभिमान, सम्मान और अवसर देने का ठोस कार्य किया है। इसके पहले दोनों मंत्रियों ने प्रदेश दफ्तर के कर्पूरी सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।