BJP Madhpur Meeting Focuses on Strengthening Booths and Organization ‘हर महीने बैठक आयोजित कर बूथ को और मजबूत करें, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBJP Madhpur Meeting Focuses on Strengthening Booths and Organization

‘हर महीने बैठक आयोजित कर बूथ को और मजबूत करें

मधेपुर के खजुरा गांव में भाजपा मधेपुर मध्य मंडल की बैठक हुई। अध्यक्ष बिपलेश ठाकुर ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' विषय पर चर्चा की। मंडल प्रभारी कौशल कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनेश्वर प्रसाद ने संगठन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
‘हर महीने बैठक आयोजित कर बूथ को और मजबूत करें

मधेपुर, निसं.। प्रखंड के खजुरा गांव स्थित एक परिसर में भाजपा मधेपुर मध्य मंडल के मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। अध्यक्षता मधेपुर मध्य मंडल अध्यक्ष बिपलेश ठाकुर ने की। बैठक में संगठन की और मजबूती सहित ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय पर विचार-विमर्श किया गया। मंडल प्रभारी कौशल कुमार तथा वरीय भाजपा नेता सत्यनेश्वर प्रसाद ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत विषय पर चर्चा की। वरष्ठि भाजपा नेता दिवाकर झा तथा मध्य मंडल अध्यक्ष बिपलेश ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष को बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख से तालमेल कर हर महीना बैठक कर बूथ को और मजबूत किया जा सकता है।

बैठक में दिवाकर झा, आशुतोष झा, दधीचि मश्रि, बिपलेश ठाकुर, प्रदीप कुमार महतो, कौशल कुमार, सत्यनेश्वर प्रसाद, सुरेश कामत, प्रभाष नारायण दास, महेश झा, वश्विनाथ झा, पंकज मंडल, जगदीश मंडल, चंदन झा, मिथिलेश राम, प्रभाष महतो, रामदेव चौपाल, बबलू झा,श्याम झा, शम्भू नाथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।