Murder Case of 28-Year-Old Woman Husband Arrested and Remanded पत्नी की हत्या में आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder Case of 28-Year-Old Woman Husband Arrested and Remanded

पत्नी की हत्या में आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ

घोघरडीहा के नौवाबाखर में 28 वर्षीय महिला संगीता की हत्या के मामले में पति रंजीत कुमार साह को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। महिला की हत्या 1 मई 2025 को हुई थी, और पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हत्या में आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ

घोघरडीहा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौवाबाखर में 28 वर्षीय महिला (संगीता) हत्याकांड मामले में आरोपी पति रंजीत कुमार साह को एक दिन के रिमांड पर लिया था। जिसे पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। मालूम हो कि 1 मई 2025 को महिला की हत्या हुई थी, जिसमें महिला को अर्ध जली अवस्था मे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकत्सिकों ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल मधुबनी में नही कर दरभंगा में पोस्टमार्टम के लिए रेफर किया गया था। जिसमें मृतक महिला की पति सहित घर के सभी लोग फरार हो गया था।

इस संबंध में मृतक के पिता लौकही थाना के हिरपट्टी निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। घटना वाली दिन पति और पत्नी के बीच बच्चे को स्कूल भेजने के लिए नोक झोंक हुई थी। उसके कुछ घंटों के बाद महिला की (फांसी) हत्या की खबर फैल गई। हत्या की खबर सुनते ही परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। 7 मई 2025 को झंझारपुर न्यायालय में सरेंडर किया था। जिसके बाद घोघरडीहा पुलिस ने आरोपी पति को एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। केश के अनुसंधानक सन्तोष कुमार पाल ने बताया कि अभियुक्त को पूछताछ के लिए एक दिन के लिए रिमांड पर लाया गया था, जिसे पूछताछ कर के पुन: न्यायालय में भेजा गया। आगे कुछ बताने से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।