Future of India Pakistan cricket at world events likely to dominate ICC annual conference एशिया कप और अगले साल T-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से खेलेंगे भारत-पाकिस्तान? ICC के सालाना कॉन्फ्रेंस में होगी चर्चा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Future of India Pakistan cricket at world events likely to dominate ICC annual conference

एशिया कप और अगले साल T-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से खेलेंगे भारत-पाकिस्तान? ICC के सालाना कॉन्फ्रेंस में होगी चर्चा

वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान एक साथ खेलेंगे या नहीं? वर्ल्ड कप में उन्हें एक ग्रुप में रखा जाए या नहीं? ऐसे तमाम सवाल आईसीसी के सालाना कॉन्फ्रेंस में छाए रहने वाले हैं। यह कॉन्फ्रेंस 17 जुलाई से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगा।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 22 May 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
एशिया कप और अगले साल T-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से खेलेंगे भारत-पाकिस्तान? ICC के सालाना कॉन्फ्रेंस में होगी चर्चा

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और उसे सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी। दोनों देशों के बीच अब तनावभरी शांति है। इस तनाव का असर खेल पर भी पड़ा है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का जुलाई में सिंगापुर में वार्षिक सम्मेलन होना है। यह 17 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा। इसमें आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है।

ऐसी अटकलें लग रही थीं कि भारत सितंबर में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा जिसमें पाकिस्तान को भी हिस्सा लेना है। हालांकि, बीसीसीआई ने इन अटकलों को खारिज किया है। अगले महीने श्रीलंका में होने वाला महिला एशिया कप इस वजह से रद्द हो चुका है कि उसमें भारत हिस्सा नहीं लेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान खेल की संचालन संस्था की प्रतियोगिताओं में भारत-पाक क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है जो 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगी।

ये भी पढ़ें:एशिया कप को लेकर BCCI ने दिया अपडेट, भारत के बाहर होने की रिपोर्ट पर ये कहा
ये भी पढ़ें:गावस्कर के एशिया कप वाले बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर देने लगे ‘ज्ञान’
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान टीम का भारत आना खटाई में पड़ा, एशिया कप हॉकी को लेकर क्या करेगा महासंघ

दोनों देश केवल उन्हीं प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के साथ खेलते हैं जिसमें कई टीमें खेलती हैं। लेकिन हाल में हुए सैन्य संघर्ष ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में दोनों के बीच मुकाबले के भविष्य को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं जिसकी शुरूआत अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप से होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘यह मुद्दा वार्षिक सम्मेलन में चर्चा के लिए आना तय है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के आईसीसी नॉकआउट में नहीं खेलने की संभावना कम है, लेकिन उन्हें एक ही ग्रुप में नहीं रखना आईसीसी प्रतियोगिताओं में आम बात रही है और इसकी ही संभावना है।’