एशिया कप को लेकर सुनील गावस्कर के बयान से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटरों को लगी मिर्ची, देने लगे 'ज्ञान'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव के बीच सुनील गावस्कर आगामी ने एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के खेलने को लेकर शक जताया है। अब उनके इस बयान पर जावेद मियांदाद समेत पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर 'ज्ञान' दे रहे हैं। वे इस बात की दुहाई दे रहे हैं कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए।

पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। तनाव के बीच सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने एशिया कप को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर तिलमिला गए हैं। कुछ उनके बयान को मूर्खता बता रहे हैं तो कुछ खेल और राजनीति नहीं मिलाने का 'ज्ञान' दे रहे हैं। सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल पर कहा था कि तनाव के मद्देनजर हो सकता है कि पाकिस्तान एशिया कप में न दिखे।
सितंबर में भारत और श्रीलंका में होना है एशिया कप
एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है। सितंबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों को हिस्सा लेना है।
जावेद मियांदाद ने गावस्कर के बयान पर जताई हैरानी
पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे जावेद मियांदाद ने टेलिकॉमएशिया डॉट नेट से बातचीत में कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो सकता कि सन्नी भाई ने यह कहा है। वह सम्मानित और जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं जो हमेशा राजनीति से दूर रहते हैं।'
बासित अली ने बौखलाहट में बयान को बताया 'मूर्खता'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली तो गावस्कर के बयान से इतना बौखला गए कि उसे 'मूर्खता' करार दिया है। अली ने कहा, 'जांच पूरी होने दीजिए। क्रिकेट को राजनीतिक शत्रुता से ऊपर रखना चाहिए।'
खेल और राजनीति को अलग-अलग रखने की दे रहे दुहाई
पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम ने गावस्कर की टिप्पणी पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, ‘गावस्कर एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और बॉर्डर के दोनों ओर उन्हें प्यार मिलता है। राजनीति और खेल को नहीं मिलाना चाहिए।’
पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, 'कभी गुस्से में फैसला मत लीजिए कि बाद में पछताना पड़े।' पाकिस्तान के वनडे कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने तनाव को लेकर कहा कि जो कुछ भी राजनीतिक तौर पर हो लेकिन क्रिकेट चलता रहना चाहिए।
क्या कहा था गावस्कर ने?
सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई आम तौर पर सरकार के रुख के हिसाब से चलती है। उन्होंने इशारों-इशारों में यह कहा कि मौजूदा तनाव की वजह से हो सकता है कि एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी खटाई में पड़ जाए।
पहलगाम में आतंकियों ने की थी धर्म पूछकर गैर-मुस्लिम पर्यटकों की हत्याएं
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया था। आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। 1 स्थानीय खच्चरवाला भी आतंकियों की गोली का शिकार बना था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत कई कदम उठाए हैं।