Sunil Gavaskar Thinks Pakistan Can be kicked out of Asia Cup After Pahalgam attack ACC in danger if 2 countries fighting पाकिस्तान का एशिया कप में होगा हुक्का-पानी बंद, खतरे में ACC; गावस्कर बोले- दो देश लड़ रहे हैं तो…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar Thinks Pakistan Can be kicked out of Asia Cup After Pahalgam attack ACC in danger if 2 countries fighting

पाकिस्तान का एशिया कप में होगा हुक्का-पानी बंद, खतरे में ACC; गावस्कर बोले- दो देश लड़ रहे हैं तो…

सुनील गावस्कर का कहना है कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है। उन्हें पहलगाम अटैक के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का भविष्य भी खतरे में लग रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का एशिया कप में होगा हुक्का-पानी बंद, खतरे में ACC; गावस्कर बोले- दो देश लड़ रहे हैं तो…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गम और गुस्सा है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान का एशिया कप में भी हुक्का-पानी बंद होगा। उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एससीसी) के भविष्य को भी खतरे में करार दिया। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है बल्कि एससीसी को भी भंग किया जा सकता है। बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, जिसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में होना है।

'बीसीसीआई का रुख वही रहा...'

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का रुख हमेशा से वही रहा है, जो भारत सरकार उन्हें करने के लिए कहती है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि एशिया कप के मामले में इसमें कोई बदलाव होगा। एशिया कप के इस संस्करण के लिए भारत और श्रीलंका मेजबान हैं, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या चीजें बिल्कुल बदली हैं? लेकिन अगर चीजें नहीं बदली हैं तो मैं पाकिस्तान को अब एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देखता, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करने जा रहे हैं।" शिया कप का आयोजन सितंबर 2025 में प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:और कितना गिरोगे, अफरीदी को धवन की लताड़; PAK क्रिकेटर ने पहलगाम पर उगला था जहर

'केवल तीन-चार देशों का टूर्नामेंट'

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा। हो सकता है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को भंग कर दिया जाए और केवल तीन देशों या चार देशों का टूर्नामेंट हो सकता है, जिसमें हांगकांग या यूएई को आमंत्रित किया जा सकता है। एसीसी को भंग किया जा सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगले कुछ महीनों में क्या होता है।" इस साल की शुरुआत में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और अपने सभी मैच दुबई में खेले थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें:गिलेस्पी ने खोली PCB की करतूत की पोल, बेचा गया था ये सपना; बोले- अब भी इंतजार है

'अगर दो देश लड़ रहे हैं तो...'

पूर्व कप्तान ने कहा, "ऐसा हो सकता है कि भारत एसीसी से बाहर निकलने का फैसला ले ले। हम कह सकते हैं कि हम बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान में 4 देशों का टूर्नामेंट या 5 देशों का टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं। ऐसा हो सकता है टूर्नामेंट बांग्लादेश या श्रीलंका में आयोजित जाए लेकिन जाहिर है कि भारत भारत इसकी मेजबानी करेगा।" उन्होंने कहा, "जो कुछ हो रहा है, उसके मद्देनजर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर एसीसी को भंग कर दिया जाए। मेरा मतलब है कि अगर दो देश एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं तो एक-दूसरे के साथ खेल खेलना थोड़ा मुश्किल है।"