Royal Challengers Bengaluru will not get IPL 2025 playoffs ticket Today Even after defeating CSK Know Why RCB के लिए 16 पॉइंट्स भी काफी नहीं, CSK को हराकर भी आज नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट; जानें क्यों, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Royal Challengers Bengaluru will not get IPL 2025 playoffs ticket Today Even after defeating CSK Know Why

RCB के लिए 16 पॉइंट्स भी काफी नहीं, CSK को हराकर भी आज नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट; जानें क्यों

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 52वां मैच आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। RCB की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने पर होगी, मगर 16 अंकों के बावजूद उन्हें आज प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
RCB के लिए 16 पॉइंट्स भी काफी नहीं, CSK को हराकर भी आज नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट; जानें क्यों

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 52वां मैच आज यानी शनिवार, 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सीएसके के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में उनकी नजरें बचे मैचों में बाकी टीमों का समीकरण खराब करने पर होगी। इस लिस्ट में आरसीबी उनकी पहली शिकार बन सकती है। वहीं बेंगलुरु की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर 16 पॉइंट्स तक पहुंचने पर होगी, हालांकि 16 अंक हासिल करने के बाद भी आरसीबी को आज प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा। जी हां, आईए जानते हैं इसके पीछे का कारण-

ये भी पढ़ें:कोहली-धोनी की आखिरी जंग में बारिश बनेगी विलन, RCB vs CSK मैच धुला तो क्या होगा?

RCB को 16 अंकों के बावजूद क्यों नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। आगर आज आरसीबी सीएसके को हराती है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बन जाएगी और उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे। 16 अंकों के बावजूद आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट इसलिए नहीं मिलेगा क्योंकि अभी भी उनके अलावा 6 टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है।

अभी सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, तीन ऐसी टीमें हैं जो 16 अंकों तक नहीं पहुंच सकती।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में बल्लेबाज मचाएंगे कहर या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, जानें पिच रिपोर्ट

यही वजह है आरसीबी को 16 पॉइंट्स होने के बावजूद आज प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा।

किसी भी टीम के आगे क्वालीफाई का मार्क तब तक नहीं लगेगा जब तक एक तय अंक तक लीग स्टेज में शामिल 10 में से ज्यादा से ज्यादा 4 टीमें ना पहुंच पाए।

उदहारण के लिए- लीग स्टेज में फिलहाल 7 टीमें ऐसी हैं जो 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। वहीं 5 टीमें ऐसी है जो 20 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। जो टीम 20 पॉइंट्स तक सबसे पहले पहुंचेगी और उनका नेट रन रेट बाकी चार टीमों से बेहतर होगा तो उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा।