Police Arrest Three Suspects in Chakalvanshi Loot Case लूटकांड के तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Arrest Three Suspects in Chakalvanshi Loot Case

लूटकांड के तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ

Unnao News - लूटकांड के तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ लूटकांड के तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 4 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
लूटकांड के तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ

चकलवंशी। लूटकांड की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसी कैमरे के खंगालने के बाद तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। गुरुवार रात कार सवार लुटेरों ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों को रोक तमंचा लगा नगदी व मोबाइल तथा बाइक लूट ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू की थी। कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर पुलिस दबिश दे रही है। घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर आसीवन थाना, सर्विलांस व एसओजी पुलिस टीम के साथ छानबीन में लगी हुई है।

औरास थाना क्षेत्र के उमरायखेड़ा गांव के रहने वाले मूलचंद्र का बेटा धीरज चचेरे भाई सूरज के साथ परिवारिक शादी में शामिल होने के लिए उन्नाव गया था। जहां से दोनों गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। आसीवन थाना क्षेत्र के चकलवंशी मियागंज मार्ग स्थित सारंग हार गांव के पास सामने से आ रहे कार सवार लुटेरों ने गाड़ी धीमी की फिर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया और मारपीट कर तमंचा लगा दिया। उसके बाद सूरज के पास से 2 हजार रुपये की नगदी व धीरज की बाइक लूट ली। थोड़ी देर बाद आसीवन थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर बसोखा गांव निवासी राकेश सहयोगी विभम के साथ बारात में खाना बना कर घर लौट रहा था। इनको निशाना बनाते हुए डंडा मार कर गिरा दिया और तीन हजार रुपये नगदी और मोबाइल लूट लिया। हालांकि पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी। शुक्रवार सुबह सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर सीसी कैमरे के फुटेज खंगले। उसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की पहचान कर शनिवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।