KKR vs RR Match Live Score: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता ने जीता टॉस, दोनों टीमों में हुए 5 बदलाव KKR vs RR Match Live Score updates Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Ipl 2025 53rd Match live hindi commentary - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025KKR vs RR Match Live Score: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता ने जीता टॉस, दोनों टीमों में हुए 5 बदलाव

KKR vs RR Match Live Score: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता ने जीता टॉस, दोनों टीमों में हुए 5 बदलाव

KKR vs RR Match Live: कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

KKR vs RR Match Live Score: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता ने जीता टॉस, दोनों टीमों में हुए 5 बदलाव

KKR vs RR Match Live

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 04 May 2025 03:10 PM
हमें फॉलो करें

KKR vs RR IPL 2025 Match Live Score: कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज का आईपीएल मैच मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स है। आईपीएल 2025 के 53वें लीग मैच में कोलकाता की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम में दो बदलाव हुए हैं। राजस्थान की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। केकेआर की टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह खेलेंगे। वहीं, राजस्थान की टीम में कुणाल राठौर, वानिंदु हसरंगा और युधवीर सिंह चरक खेलेंगे। केकेआर के लिए यहां से हर एक मैच अहम है, जबकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है। वह कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है। यही कारण है कि मुकाबला दिलचस्प होगा। केकेआर इस समय पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों के बाद सातवें नंबर पर है। टीम के खाते में 9 अंक हैं। वे अभी भी 17 अंकों तक पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए बाकी के चार मैच जीतने होंगे।

4 May 2025, 03:10:16 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कोलकाता और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स सदस्य: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया

4 May 2025, 03:07:07 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, चुनी बैटिंग

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में 2 और राजस्थान की टीम में 3 बदलाव हुए हैं।

4 May 2025, 02:52:06 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

कोलकाता वर्सेस राजस्थान मैच में टॉस कुछ ही देर में होगा। साढ़े 3 बजे से मुकाबला खेला जाना है और टॉस तीन बजे से होगा।

4 May 2025, 02:25:31 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: 3 बजे होगा टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस दोपहर को तीन बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद साढ़े 3 बजे फेंकी जाएगी। रविवार को डबल हेडर है और ये दिन का पहला मैच है।

4 May 2025, 01:58:08 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कोलकाता के लिए अहम मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आज का मैच अहम है, क्योंकि टीम यहां से एक भी मैच हारती है तो फिर 16 या इससे ज्यादा अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर जीतती है तो टीम 17 अंकों तक पहुंच सकती है और प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है। हारने पर अगर-मगर की स्थिति होगी।

4 May 2025, 01:26:25 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कोलकाता वर्सेस राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैचों में केकेआर और 14 मैचों में आरआर को जीत मिली है। इस सीजनों दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें राजस्थान को हार मिली थी। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ राजस्थान के खिलाफ बदला लेने का मौका होगा।

4 May 2025, 12:49:18 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: संजू सैमसन अभी भी बैठेंगे बाहर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को फिर से बाहर बैठना होगा, क्योंकि मैनेजमेंट शायद उनको जल्दबाजी में खिलाने की गलती नहीं करेगा, क्योंकि टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है। वे कई मैचों से बाहर हैं। आगे के कुछ मैचों में वे नजर आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने फुल फिटनेस करीब-करीब हासिल कर ली है।

4 May 2025, 01:26:28 PM IST

KKR vs RR Match Live Score: कोलकाता से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां लीग मैच खेला जाएगा। केकेआर के लिए हर एक मैच अहम है, जबकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है। वह कोलकाता का खेल बिगाड़ सकती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |