Teams that reached the playoffs the most in the last 5 IPL seasons one name will surprise you पिछले 5 IPL सीजन सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें, एक नाम कर देगा हैरान
Hindi Newsफोटोखेलपिछले 5 IPL सीजन सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें, एक नाम कर देगा हैरान

पिछले 5 IPL सीजन सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें, एक नाम कर देगा हैरान

IPL 2020 से 2024 के बीच कुल 9 अलग-अलग टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इनमें से 8 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने 2-2 बार यह कारनामा किया है, वहीं एकमात्र टीम ऐसी है जिसने इस दौरान 4 बार प्लेऑफ में कदम रखा है।

Lokesh KheraSat, 3 May 2025 12:49 PM
1/6

पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें

IPL 2020 से 2024 के बीच कुल 9 अलग-अलग टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। इनमें से 8 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने 2-2 बार यह कारनामा किया है, वहीं एकमात्र टीम ऐसी है जिसने इस दौरान 4 बार प्लेऑफ में कदम रखा है।

2/6

मुंबई इंडियंस 2 बार पहुंची प्लेऑफ में

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले 5 सीजन में सिर्फ 2 ही बार नॉकआउट में पहुंचने में कामयाब रही है। जिसमें 2020 में टीम आखिरी बार खिताब उठाने में कामयाब हुई थी।

3/6

चेन्नई सुपर किंग्स 

2008 से 2019 के बीच लगातार 10 साल (2 साल का बैन छोड़कर) नॉकआउट में पहुंचने वाली सीएसके 2020 से सिर्फ दो ही बार प्लेऑफ में पहुंच पाई है, हालांकि इन दोनों ही बार टीम ने खिताब जीता है।

4/6

गुजरात टाइटंस 

2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स 2-2 बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जीटी ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी को अपने नाम किया था। 2025 में भी टीम प्लेऑफ की ओर अग्रसर है, वहीं लखनऊ की हालत इस सीजन थोड़ी पतली है।

5/6

कोलकाता नाइट राइडर्स

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी पिछले 5 सीजन में दो ही बार प्लेऑफ में पहुंची है। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी 2-2 बार ऐसा किया है।

6/6

RCB ने किया कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, मगर पिछले 5 आईपीएल सीजन में से सर्वाधिक 4 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची है। 2023 में टीम 6ठे नंबर पर रही थी। IPL 2025 में भी RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है।