चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने से सफाईकर्मी की मोटरसाईकल चोरी
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीआईपी गेट के सामने विनय मुखी की मोटर साइकिल चोरी हो गई। शनिवार को ड्यूटी के बाद जब वह अपनी मोटर साइकिल लेने गया, तो उसे गायब पाया। CCTV कैमरा खराब था, जिससे चोरी का कोई सबूत...

चक्रधरपुर। चकधरपुर रेलवे स्टेशन के बीआईपी गेट के सामने से स्टेशन में निजी सफाई कर्मी विनय मुखी का मोटर साईकिल चोरी हो गया है। प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी विनय अपनी होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकिल जेएच-22 ई -7450 बीआईपी के गेट के सामने पार्किंग कर ड्यूटी के लिए स्टेशन के साईिडंग में चला गया। अपनी ड्यूटी करने के बाद वह 8 बजे नाश्ता करने के लिए मोटर लेने के लिए गया तो वहां से मोटर साईकल गायब पाया। काफी खोज बीन की लेकिन मोटर साईकिल नहीं मिला। उन्होंने इसके बारे में बाहर में स्टेशन के मेन गेट में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने के लिए कंट्रोल रुम में भी संपर्क किया लेकिन वहां पर उन्होंने कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है।
इस सबंध में उन्होंने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस स्टेशन के मेन गेट में लगे सीसीटीवी कैमरा की खंगालने में जूट गई है। चकधरपुर के आमबगान क्षेत्र में रहने वाले विनय मुखी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में सफाई के काम के लिए नियोजित निजी कंपनी एमबी सर्विस संस्था में काम करता है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। कुछ महीना पहले रेलवे के पार्सल कार्यालय के सामने से एक व्यक्ति की मोटर सायकिल चोरी कर लगी गई थी। इसके चंद दिनों बाद एक व्यक्ति की साईकिल चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई थी। चक्रधरपुर रेलवे में स्टेशन में चोरों का आतंक रोकने के लिए पुलिस की सर्तकता की मांग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।