मेघाहातुबुरु के मीना बाजार और काली मंदिर परिसर में हाई मास्ट टावर का लोकार्पण
मेघाहातुबुरु टाउनशिप में रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने 20-20 मीटर ऊँचे हाई मास्ट टावर स्थापित किए हैं। इससे रात में दुकानदारों और श्रद्धालुओं को बेहतर रोशनी...
गुवा । मेघाहातुबुरु टाउनशिप की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाउनशिप स्थित मीना बाजार और काली मंदिर प्रांगण में दो अलग-अलग 20-20 मीटर ऊँचे हाई मास्ट टावर लगाए गए, जिनका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी. सेलबम एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने किया। मौके पर महाप्रबंधक एसके. सिंह, एके. पटनायक, मनीष राय, केबी. थापा, उप महाप्रबंधक जीके. नायक, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार और डॉ. मनोज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। मीना बाजार क्षेत्र में हाई मास्ट टावर लगने से अब दुकानदारों और ग्राहकों को रात के समय भी पर्याप्त रोशनी मिलेगी।
इससे बाजार की गतिविधियाँ देर तक चल सकेंगी, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। काली मंदिर परिसर में स्थापित हाई मास्ट टावर से श्रद्धालुओं को अब रात के समय पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था से मंदिर परिसर अधिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में बदलेगा। उजाले की व्यवस्था से टाउनशिप के नागरिक अब रात के समय भी सुरक्षित और निश्चिंत होकर आवागमन कर सकेंगे। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। हाई मास्ट लाइट लगने से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। रोशनी की मौजूदगी से गश्ती दल को निगरानी में आसानी होगी, जिससे चोरी, छेड़खानी और अन्य घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने सेल प्रबंधन की इस पहल का स्वागत किया है। निवासी बिनोद भगत ने कहा,पहले यहां रात होते ही अंधेरा छा जाता था। अब उजाले से राहत मिली है। वहीं महिला नागरिक रीता देवी ने कहा, हमें बच्चों के साथ चलने में अब डर नहीं लगता। यह बहुत अच्छा कार्य है। सीजीएम आरपी. सेलबम ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह पहल जनहित में की गई है और आगे भी टाउनशिप में सुविधाओं को और बेहतर करने की योजना जारी है। महिला समिति अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने इसे महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद लाभकारी कदम बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।