Commissioner Honors Sanitation Workers on Labor Day with Sweets and Shawls मजदूर दिवस पर सफाईकर्मियों का सम्मान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCommissioner Honors Sanitation Workers on Labor Day with Sweets and Shawls

मजदूर दिवस पर सफाईकर्मियों का सम्मान

मजदूर दिवस पर उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सफाईकर्मियों को मिठाई और शॉल देकर सम्मानित किया। सफाईकर्मियों ने इस सम्मान को प्रेरणादायक बताया। आयुक्त ने कहा कि सफाईकर्मी शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर दिवस पर सफाईकर्मियों का सम्मान

मजदूर दिवस पर उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सफाईकर्मियों को मिठाई और शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों में हर्ष और गर्व दिखा। कर्मियों ने उपनगर आयुक्त का आभार जताते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उपनगर आयुक्त ने कहा कि सफाईकर्मी शहर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे पूरे समर्पण और मेहनत से नगर क्षेत्र की सफाई को बेहतर बनाए रखने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सफाईकर्मी सम्मान के पात्र हैं, क्योंकि उनकी मेहनत से ही पर्व-त्योहारों जैसे ईद, रामनवमी, चैती छठ, हिंदू नववर्ष आदि पर भी शहर स्वच्छ रहता है। उन्होंने बताया कि संवेदक के अंतर्गत कार्यरत सफाईकर्मी एवं मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से जुड़े श्रमिक मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों की सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई-छंटाई जैसे कार्यों को भी लगन से कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।