Former Soldier Council Honors MLA Saryu Rai for Restoring CSD Canteen Services पूर्व सैनिकों ने विधायक सरयू राय को किया सम्मानित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormer Soldier Council Honors MLA Saryu Rai for Restoring CSD Canteen Services

पूर्व सैनिकों ने विधायक सरयू राय को किया सम्मानित

पूर्व सैनिक सेवा परिषद (पूर्वी सिंहभूम) ने विधायक सरयू राय को सम्मानित किया। उन्हें सेना की कैंटीन सुविधा बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया। 1 अप्रैल 2025 से लिकर बिक्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों ने विधायक सरयू राय को किया सम्मानित

विधायक सरयू राय को पूर्व सैनिक सेवा परिषद (पूर्वी सिंहभूम) के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। बिष्टूपुर आवासीय कार्यालय में राय को पूर्व सैनिकों ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सेना की कैंटीन सुविधा बहाल कराने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए दिया गया।1 अप्रैल 2025 से राज्य में सभी पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन में लिकर बिक्री बंद हो गई थी। इसका कारण वैट में छूट से संबंधित पत्र पर हस्ताक्षर न होना था, जिससे हजारों सैनिक परिवार प्रभावित हुए। यह मुद्दा 15 अप्रैल को पूर्व सैनिकों द्वारा विधायक सरयू राय के संज्ञान में लाया गया। शहर लौटने के बाद राय ने तत्परता दिखाते हुए वित्त विभाग के सचिव से संपर्क कर बार-बार आग्रह किया।

उनके निरंतर प्रयास से 28 अप्रैल को वैट में छूट संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर हुआ और 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होते ही कैंटीन सुविधा बहाल कर दी गई। इसके बाद महज दो दिन में ओडिशा, चाईबासा, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम समेत विभिन्न क्षेत्रों के हजारों पूर्व सैनिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।