Tragic Bike Accident Claims Life of 19-Year-Old in Bihar Another Injured सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत, साथी गंभीर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Bike Accident Claims Life of 19-Year-Old in Bihar Another Injured

सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत, साथी गंभीर

कौआकोल, एक संवाददाता रोह-कौआकोल मुख्य पथ पर बिन्दीचक गांव के पास चोराही मोड़ पर गुरुवार की देर रात एक बाइक पोल में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 3 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत, साथी गंभीर

कौआकोल, एक संवाददाता रोह-कौआकोल मुख्य पथ पर बिन्दीचक गांव के पास चोराही मोड़ पर गुरुवार की देर रात एक बाइक पोल में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहे एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जिले के कादिरगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार पिता गोरेलाल चौधरी के रूप में की गई है।

जबकि घायल युवक की पहचान उसी गांव के आशीष चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुधवार को कौआकोल थाना क्षेत्र के सलैया गांव में सभी लोग बारात आए हुए थे। बारात में शामिल होने के बाद देर रात करीब 2 बजे दोनों युवक बाइक से अपने घर कादिरगंज लौट रहे थे। इसी बीच चोराही मोड़ पर बाइक चालक ने रोड के किनारे सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा गाड़े गए दिशा सूचक वाला बोर्ड लगे लोहे की पोल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा साथ में रहे एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद शादी का खुशी का माहौल गम में बदल गया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।