Deport Seema Haider Pakistan Immediately Demand lawyer who supported her Amid India Pakistan Tension सीमा हैदर को तुरंत भेजो; जिस वकील ने दिया था साथ, अब क्यों कर रहे पाकिस्तान भेजने की मांग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDeport Seema Haider Pakistan Immediately Demand lawyer who supported her Amid India Pakistan Tension

सीमा हैदर को तुरंत भेजो; जिस वकील ने दिया था साथ, अब क्यों कर रहे पाकिस्तान भेजने की मांग

सीमा हैदर की बेल कराने वाले वकील ने उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह कार्रवाई कर रहे हैं, उसके हिसाब से सीमा हैदर भी जल्द पाकिस्तान जाएगी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
सीमा हैदर को तुरंत भेजो; जिस वकील ने दिया था साथ, अब क्यों कर रहे पाकिस्तान भेजने की मांग

पहगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं। हर किसी के जहन में एक ही सवाल है, क्या केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर भी वापस जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कई लोग उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। अब इन लोगों में एक समय पर उनके वकील रह चुके हेमंत परासर भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी सीमा हैद पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह कार्रवाई कर रहे हैं, उसके हिसाब से सीमा हैदर भी जल्द पाकिस्तान जाएगी।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की जमानत कराने वाले वकील हेमंत पारासर ने टीवी9 से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है और सीमा हैदर भी उसी दुश्मन देश की नागरिक है। वह अवैध तरीके से यहां रह रही है। इसलिए उसे तुरंत यहां से डिपोर्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, अगर सीमा हैदर मां भी बन गई है तो भी उसे डिपोर्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर सरकार चाहे तो सीमा के खिलाफ चल रहे मुकदमे को स्थगित कर डिपोर्ट किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, पहले कोई महिला पाकिस्तान से आकर भारत में अगर मां बन जाती थी तो उसे यहां की नागरिकता मिल जाती थी लेकिन अब वह कानून खत्म हो चुका है इसलिए सीमा हैदर को भारत की नागरिकता कतई नहीं मिलेगी। वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह के उस दावे पर कि उनके डॉक्यूमेंट गृह मंत्रालय और एटीएस के पास है, हेमंत पारासर ने पूछा कि कौन से डॉक्यूमेंट हैं? उन डॉक्यूमेंट्स को सार्वजनिक कीजिए। उसके कोई डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं है और ना ही सीमा हैदर को नागरिकता मिलेगी।