मेरे पति दोषी नहीं, एसीपी मोहसिन की ओर से अब पत्नी ने संभाला मोर्चा; IIT छात्रा भी कमिश्नर से मिली
मोहसिन की पत्नी अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलीं और एक्सटॉर्सन की धारा बढ़ाने की मांग की। आईआईटी छात्रा भी सीपी से मिली और रावतपुर थाने में दर्ज मुकदमे में कोई साक्ष्य न होने और कल्याणपुर थाने में दी गई लव जेहाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

आईआईटी छात्रा और एसीपी मोहसिन की कहानी पिछले पांच माह से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पांच माह से चल रहे इस मामले में शुक्रवार को पहली बार मोहसिन की पत्नी मीडिया के सामने आयीं। मोहसिन पर लगे सभी आरोपों को उन्होंने नकारते हुए कहा कि वह पति के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। इस दौरान उनकी सास भी मीडिया से रूबरू हुईं और बेटे को निर्दोष बताया।
मोहसिन की पत्नी अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलीं और एक्सटॉर्सन (जबरन वसूली) की धारा बढ़ाने की मांग की। आईआईटी छात्रा भी सीपी से मिली और रावतपुर थाने में दर्ज मुकदमे में कोई साक्ष्य न होने और कल्याणपुर थाने में दी गई लव जेहाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दोनों से पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच चल रही है, जो सच होगा वह विवेचना में सामने आ जाएगा। जानकारों ने बताया कि मोहसिन की पत्नी और छात्रा दोनों कुछ समय के अंतराल पर सीपी से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान उनके आमने सामने होने की भी चर्चा है। हालांकि छात्रा ने इससे इंकार किया है।
बोलीं मोहसिन की पत्नी
प्रश्न : आपकी नजरों में दोषी कौन है?
- मेरे पति दोषी नहीं हैं। साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। छात्रा उस दिन घर आयी और लव हिम लव हिम कहने लगी। यह शब्द आज भी मुझे याद हैं। बच्चों और मुझे रास्ते से हटने की धमकी दी थी। मोहसिन भी घर पर थे।
प्रश्न : छात्रा को आप कैसे और कब से जानती हैं?
-जब मैं प्रेग्नेंट थी तबसे जानती हूं। मेरे सारे टेस्ट आईआईटी कैंपस में हुए थे। मेरी बेटी कैंपस में डांस सीखने जाती थी। वहां के गार्ड से लेकर सारा स्टाफ, डॉक्टर्स सभी जानते हैं। छात्रा को भी हर विषय की जानकारी थी।
प्रश्न : पति पर छात्रा ने लव जेहाद का आरोप लगाया है?
- जिस दिन मेरी एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए उसी दिन छात्रा ने नए आरोप लगा दिए। ऐसा अपराध हुआ होता तो पहले इसकी शिकायत करती। खुद को फंसता देखकर गंभीर आरोप लगा दिए। सभी आरोप निराधार हैं।
प्रश्न : एसीपी और छात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है?
- वीडियो जिस समय का है उस दिन मैं भी वहीं थी। एक सिंगर को सुनने गए थे। मैं प्रेग्नेंट थी और वॉल्यूम बहुत तेज था जिसकी वजह से मैं वहां से चली गई थी। वायरल वीडियो में मोहसिन के दोस्त व अन्य लोग हैं। उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
प्रश्न : प्रकरण पुराना है लेकिन आप पति के बचाव में अब सामने आयीं हैं?
- महिलाओं के लिए बने कानून का छात्रा गलत इस्तेमाल कर रही है। इसलिए मुझे सामने आना पड़ा। मैं भी इस देश की महिला हूं। अपने पति को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगी।
(वायरल वीडियो से लिए गए जवाब के अंश)
बोली आईआईटी छात्रा
प्रश्न : आप पर आरोप हैं कि मोहसिन की पत्नी और बच्चे पर हमला किया।
- मोहसिन ने मुझे खुद घर पर बुलाया था। उनका ड्राईवर और गार्ड भी मौजूद थे। वह खुद बाहर आकर घर के अंदर लेकर गया। पत्नी और बच्चे पर हमला करने की बात गलत है।
प्रश्न : मुकदमा होने के बाद लव जेहाद का आरोप लगाया।
- हाईकोर्ट में 18 फरवरी 2025 को काउंटर पेटीशन दाखिल की है। इसमें भी लव जेहाद की बात कही है। उनके परिवार ने मुझे दूसरी बीवी बनने का प्रस्ताव दिया था। धर्म बदलने को भी कहा था।
प्रश्न : आईआईटी में हुए कंसर्ट की फोटो को मोहसिन की पत्नी ने सामान्य बताया है।
- पहले दिन मोहसिन मेरे साथ गया था। दूसरे दिन वह पत्नी और बच्चों को लेकर आया। किसी बात को लेकर मैं नाराज थी इसलिए नहीं गई। वायरल फोटो सामान्य नहीं है। उसमें मोहसिन मेरे साथ रोमांटिक गाने पर डांस कर रहा है।
प्रश्न : मोहसिन शादीशुदा है यह जानते हुए रिलेशन में आयीं।
- उसने बताया था कि पत्नी को दिसंबर 2023 को तलाक का नोटिस दिया है। न्यूज में भी यह बात आयी थी। इस पर भरोसा करके मैं रिलेशन में आयी। मोहसिन ने झूठ बोला। उसकी पत्नी के लिए मुझे दुख है।
प्रश्न : पहली बार मोहसिन की पत्नी सामने आयी है। क्या लगता है आपके इंसाफ की लड़ाई कठिन होगी।
-कोई कठिन नहीं है। मेरे पास सभी एविडेंस हैं। मोहसिन पूरी तरह दोषी है। मोहसिन के इमरजेंसी कार्ड में मेरा नंबर क्यों है जबकि पत्नी या फिर माता-पिता का नंबर होना चाहिए था।