इटावा में दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल
Etawah-auraiya News - बढ़पुरा थाना क्षेत्र के मदायन गांव के पास शनिवार सुबह दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जिसमें कन्हई और सोनू की हालत गंभीर होने पर...

बढ़पुरा थाना क्षेत्र में मदायन गांव के पास शनिवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इकदिल थाना क्षेत्र के चितभवन नहर पुल के पास रहने वाले फखरुद्दीन अपने बहनोई अब्दुल रहमान के साथ उदी मोड़ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही पचपेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे फखरुद्दीन, अब्दुल रहमान और दूसरी बाइक पर सवार बढ़पुरा के रहने वाले कन्हई पुत्र मलखान सिंह व उसका दोस्त सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
कन्हई और सोनू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।