NEET UG Exam Preparation Review Meeting Held in Latehar नीट-यूजी परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा: डीसी , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNEET UG Exam Preparation Review Meeting Held in Latehar

नीट-यूजी परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा: डीसी

लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में नीट यूजी परीक्षा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 4 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
 नीट-यूजी परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा: डीसी

लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। डीसी और एसपी के द्वारा नीट परीक्षा के तहत जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रौशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। वहीं, प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल ससमय स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेंगे। डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र तक समय से पूर्व परीक्षा से संबंधित सामग्री पहुंच जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर पूर्ण पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने केंद्राधीक्षक, निरीक्षकों एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिया। एसपी ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच ठीक से हो। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट (मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ आदि) न ले जाए और इसका कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, कदाचारमुक्त स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी नीट यूजी परीक्षा-2025 चार मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एवं दिव्यांगजनों के लिए शाम छह बजे तक आयोजित होगी। जिला मुख्यालय पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, लातेहार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिनपर कुल 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीएम अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।