S Jaishankar attack in the field of diplomacy cornered Pakistan also made Russia his ally पहलगाम हमले पर जयशंकर की रूसी विदेश मंत्री से बातचीत, क्या हुई चर्चा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsS Jaishankar attack in the field of diplomacy cornered Pakistan also made Russia his ally

पहलगाम हमले पर जयशंकर की रूसी विदेश मंत्री से बातचीत, क्या हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की जान जाने के बाद, भारत ने इस नृशंस घटना के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करना शुरू कर दिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर जयशंकर की रूसी विदेश मंत्री से बातचीत, क्या हुई चर्चा

पाकिस्तान की धरती से उपजे आतंकवाद को लेकर भारत अब खुलकर वैश्विक मंचों पर सख्त हो रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की जान जाने के बाद, भारत ने इस नृशंस घटना के पीछे पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से अहम बातचीत की है।

जयशंकर ने मंगलवार को एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "कल रूसी विदेश मंत्री लावरोव से पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई। इसके गुनहगारों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाना बेहद जरूरी है। हमने आपसी द्विपक्षीय सहयोग पर भी बात की।"

कई बार पाक को बेनकाब कर चुका है भारत

भारत लगातार यह दोहरा रहा है कि पाकिस्तान न केवल इन हमलों के पीछे है, बल्कि उसकी जमीन पर पल रहे आतंकी संगठनों को वह पनाह और समर्थन भी देता है। इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश किए हैं, लेकिन इस बार भारत की कोशिश है कि पाहलगाम जैसा कत्लेआम दुनिया की आंखें खोल दे।

ये भी पढ़ें:तनाव के बीच भारत की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर से BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा
ये भी पढ़ें:असली चेहरा दहशत का, दुनिया को दिखा रहा तमाशा; अब LoC पर पाक की नई ड्रामेबाजी
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद पाक का मिसाइल टेस्ट उकसावे भरी कार्रवाई, सूत्रों ने क्या कहा

रूस को भी साथ लेकर चल रहा भारत

भारत का ये रुख साफ है कि अब तटस्थ जांच जैसे पाकिस्तानी बयान नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की जरूरत है। और इसीलिए भारत ने रूस जैसे पुराने रणनीतिक साझेदार को भी इस मसले पर साथ लाने की पहल की है।