In-laws Assault Woman and Kidnap Her Two-Month-Old Daughter in Sirsi Village विवाहिता को पीटकर उठा ले गए बच्ची , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIn-laws Assault Woman and Kidnap Her Two-Month-Old Daughter in Sirsi Village

विवाहिता को पीटकर उठा ले गए बच्ची

Kausambi News - चरवा थाने के सिरसी गांव में एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने हमला किया और उसकी दो महीने की बेटी को उठा ले गए। महिला ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने सीओ से मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 3 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को पीटकर उठा ले गए बच्ची

चरवा थाने के सिरसी गांव में पहुंचे ससुरालीजनों ने महिला की पिटाई कर उसकी दुधमुंही बच्ची को उठा ले गए। महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। निराश महिला ने शनिवार को सीओ से शिकायत की। सीओ ने चरवा इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सिरसी गांव की सुनीता देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी छह मार्च 2024 को पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव निवासी गंगा प्रसाद के बेटे अभिषेक के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था।

आरोप है कि शादी के बाद से ही पति पांच लाख रुपये नकद की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर परिजनों के साथ मिलकर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। 22 अप्रैल 2025 को प्रियंका का भाई राहुल बहन को मायके से बुला लाया। इससे नाराज ससुरालीजन 29 अप्रैल को प्रियंका के मायके पहुंचे और मारपीट की। इसमें राहुल, उसकी बहन प्रियंका, सुनीता, अंजली और नीतू को काफी चोंटे आई है। प्रियंका की दो माह की बेटी लेकर भाग निकले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।