रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास करने की मांग
Orai News - कालपी के प्रमुख अधिवक्ता देवेंद्र श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपकर रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास कालपी रखने की मांग की। उन्होंने प्रस्ताव पारित करने की अपील...

कालपी। संवाददाता। स्थानीय नगर के प्रमुख अधिवक्ता देवेंद्र श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई है कि रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास कालपी को कराने के लिये नगर पालिका परिषद के बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराया जाये। पालिका कार्यालय में देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि पावन भूमि नगर कालपी महर्षि वेदव्यास जन्म स्थान तीर्थ क्षेत्र कालपी भारतवर्ष के साथ-साथ वैश्विक स्तर से घोषित हो। उन्होंने कहा के नगरीय निकाय कालपी के अध्यक्ष होने के नाते पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव नगर पालिका परिषद की आगामी मीटिंग में रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास कालपी कराने हेतु प्रस्ताव को पारित कराकर रेल मंत्रालय के लिए भेजें।
इससे धर्म नगरी कालपी का महत्व बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।