सिपाहियों पर भारी पड़ गई दुकानदार की रुलाई, मुफ्त खाया था खीरा; निलंबन से कीमत चुकाई
सिपाहियों ने ठेलेवाले से मुफ्त में खीरे और तरबूज खाए थे। अब निलंबन से इस मुफ्तखोरी की कीमत चुकाई है। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई के एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यूपी के हरदोई में दो सिपाहियों पर दुकानदार की रुलाई भारी पड़ गई। वर्दी का रौब झाड़कर मुफ्तखोरी करने की आदत इतनी महंगी पड़ जाएगी उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। सिपाहियों ने ठेलेवाले से मुफ्त में खीरे और तरबूज खाए थे। अब निलंबन से इस मुफ्तखोरी की कीमत चुकाई है। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई के एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है।हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हरदोई की पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों ने ठेले पर खीरा बेच रहे युवक से मुफ्त में खीरे और खरबूजे ले लिए। दुकानदार ने मना किया तो उसे गालियां दीं। परेशान दुकानदार ठेला लेकर कोतवाली के बाहर पहुंच गया। दुकानदार ने राहगीरों से रो-रोकर पुलिस की मुफ्तखोरी की घटना बताई।
हर किसी को सिपाहियों का ये व्यवहार नागवार लगा। इसी बीच किसी ने रोते हुए दुकानदार का वीडियो वायरल कर दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों पर गाली-गलौज करने की रिपोर्ट दर्ज करा कर उन्हें निलंबित कर दिया है। यही नहीं दोनों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।
दुकानदार का नाम लखपत है और वह पिहानी थानाक्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर में रहता है। लखपति का आरोप है कि दो मई को उससे दो पुलिसकर्मियों ने खीरा लिया। दुकानदार ने जब रुपये मांगे तो सिपाही भड़क गए। उन्होंने दुकानदार के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी। दोषी पाए जाने पर सिपाही अंकित कुमार और अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पीड़ित दुकानदार से भी घटना की जानकारी ली गई। उसकी तहरीर पर दोनों पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।