रूस की विक्ट्री डे परेड में आने वाले मेहमानों को जान का खतरा! जेलेंस्की बोले- सुरक्षा गारंटी नहीं
Russia ukraine war updates: नाजी जर्मनी पर जीत के 80 साल के उपलक्ष्य में रूस की राजधानी में कई विदेशी मेहमान आने वाले हैं। ऐसे समय में जेलेंस्की ने पुतिन के तीन दिवसीय सीजफायर के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कहा है कि हम किसी की सुरक्षा गारंटी नहीं दे सकते।

Zelensky: रूस द्वारा आयोजित की जा रही 80वीं विजय दिवस परेड में आने वाले मेहमानों को जान का खतरा हो सकता है। यूक्रेन के राष्ट्र्पति व्लादिमीर जेलेंस्की ने रूस द्वारा दिए गए तीन दिवसीय सीजफायर के प्रस्ताव को मजाक बताते हुए अस्वीकार कर दिया था। अब उन्होंने रूस की विक्ट्री डे परेड में आने वाले विदेशी मेहमानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मैं किसी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता।
आरबीसी समाचार पोर्टल न इस मामले में जेलेंस्की के हवाले से कहा, "रूस से क्षेत्र में आने वाले दिनों में जो कुछ भी होता है उसके जिम्मेदार हम नहीं है। वह आपको सुरक्षा देते हैं इसलिए हम इस मामले में किसी को कोई गारंटी नहीं दे सकते। कीव 3 नहीं.. 30 दिन के सीजफायर के पक्ष में रहा है। पुतिन द्वारा नाजी जर्मनी के ऊपर जीत के उपलक्ष्य में तीन दिन का युद्ध विराम का प्रस्ताव देना एक मजाक.. या एक धोखा देने की चाल के अलावा कुछ नहीं था।"
बकौल जैलेंस्की, बिना शर्त युद्ध विराम का प्रस्ताव अमेरिका द्वारा प्रस्तावित योजना का हिस्सा है और हम इसका ही पालन कर हैं। हम चाहते हैं कि युद्ध विराम हो लेकिन तीन नहीं बल्कि 30 दिन के लिए। आइए हम 30 दिन के युद्ध विराम का प्रयास करते हैं।
जेलेंस्की से जब पूछा गया कि आखिर तीन दिनों ही क्यों.. इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया कि 30 दिन इसलिए क्योंकि तीन, पांच या सात दिनों में से किसी भी सीजफायर पर सहमति देने संभव नहीं है।
आपको बता दें दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर अपने जीत के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रूस में विक्ट्री डे परेड का आयोजन होना है। इसका मुख्य कार्यक्रम मॉस्को रेड स्क्वायर पर होगा। भारत की तरफ से इसमें पीएम मोदी को शामिल होने का न्यौता मिला था लेकिन उनकी जगह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जाने की बात सामने आई थी लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रक्षा मंत्री भी इसमें शामिल नहीं होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।