UP Weather: मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, गिरेगा पारा
प्री मानसूनी ट्रफ पंजाब से लेकर केरल और दूसरी ओर कर्नाटक तक बन गया है। इसकी जद में उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी हिस्से आ रहे हैं। रविवार से इसका असर दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

प्री मानसूनी ट्रफ पंजाब से लेकर केरल और दूसरी ओर कर्नाटक तक बन गया है। इसकी जद में उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी हिस्से आ रहे हैं। रविवार से इसका असर दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को खासतौर पर मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुफ्फर नगर समेत पश्चिमी जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। साथ ही तेज बारिश होगी। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में भी तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी है। आंधी-बारिश के साथ ही गर्मी से राहत मिलेगी और पारा गिरेगा।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले या बिजली गिरने की संभावना है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक पिश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जो दक्षिणी पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर सतह से 5.8 से लेकर 7.6 किमी ऊपर है। हवा के निचले क्षोभमंडल में 1.5 व 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवाती स्थिति बन गई है। इसका ट्रफ पंजाब से हरियाणा होते हुए केरल तक जा रहा है। दूसरा ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, कर्नाटक के आसमान में 1.5 किलोमीटर ऊपर बन गया है। इसको एक तरफ अरब सागर और दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा की ताकत मिल रही है। इससे अगले तीन दिनों में यूपी के लगभग सभी जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।
कल ज्यादा हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने चेताया है कि चक्रवाती मौसमी परिस्थितियां सोमवार को अपने चरम पर होंगी। ऐसे में यूपी के अधिसंख्य जिलों में तेज और ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अलीगढ़ में 8.2 मिमी बारिश हुई। लखनऊ समेत राज्य के 30 जिलों में तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।